Motorola Edge 50 Pro 5G भारतीय मार्केट में आ गया है! ये फोन शानदार फीचर्स से लैस है और 5G स्पीड का भी मजा देगा. तो चलिए नजर डालते हैं इसकी कुछ खास बातों पर:
दो वेरिएंट: अपनी जरूरत के हिसाब से 8GB रैम + 256GB स्टोरेज या 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल चुन सकते हैं.
6.7 इंच का 1.5K सुपर HD AMOLED डिस्प्ले: 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ शानदार डिटेल्स और क्रिस्प व्यूइंग का मजा ले सकते हैं.
दमदार कैमरा सिस्टम: 50MP मेन कैमरा + 10MP टेलीफोटो लेंस + 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 50MP का सेल्फी कैमरा भी शानदार सेल्फीज के लिए लाजवाब है.
4500mAh बैटरी: Motorola Edge 50 Pro 5G की बैटरी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है,आपको पूरे दिन टेंशन फ्री रखेगी.
125W टर्बो चार्जिंग: इसमें 125w का तुरबों चार्जिंग दिया गया है जो मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर सकता है.
साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग है जिससे दूसरे डिवाइस को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर: लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ परफॉर्मेंस का झंझट खत्म हो जाता है क्योंकि इसमें है पावर फूल प्रोसेसर।
Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत भारत में सिर्फ 29,999 रुपये से शुरू होती है जो कि 8gb+256gb वाला ऑप्शन का है।
Motorola Edge 50 Pro 5G को Flipkart से खरीदा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए Motorola की ऑफिसियल वेबसाइट Motorola India पर जाएं.