Circled Dot

रियलमी ने 15 अप्रैल 2024 को भारत में अपने P सीरीज के दो धांसू 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं - रियलमी P1 5G और रियलमी P1 प्रो 5G. 

Circled Dot

दोनों ही फोंस शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं, जिनके बारे में हम यहाँ पर डीटेल में जानेंगे.

Circled Dot

1. रियलमी P1 5G (Realme P1 5G) ये फोन एक दमदार 50MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो आपकी फोटो को शानदार तस्वीरों में कैद करने में मदद करेगा.

Circled Dot

प्रोसेसर के तौर पर इसमें Dimensity 7050 5G चिपसेट लगा है, जो तेज परफॉर्मेंस देता है. 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है,

Circled Dot

ताकि आपका फोन कभी बंद ना हो. ये लेटेस्ट Realme UI 5.0 पर आधारित है, जो Android 14 पर चलता है. इसकी कीमत केवल ₹15,999 से शुरू होती है.

Circled Dot

2. रियलमी P1 प्रो 5G (Realme P1 Pro 5G) ये फोन लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स में P1 5G जैसा है, लेकिन कुछ खास फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं. 

Circled Dot

इसमें 4nm प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो तगड़ी परफॉर्मेंस का वादा करता है. साथ ही, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है.

Circled Dot

 कैमरे के मामले में भी ये आगे है, क्योंकि इसमें 50MP टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा और एक ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा मौजूद है. ये भी लेटेस्ट Realme UI 5.0 पर आधारित है, जो Android 15 पर चलता है. 

Circled Dot

इसकी कीमत ₹21,999 से शुरू होती है.अगर आप एक दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो रियलमी P सीरीज के ये दोनों फोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। 

Circled Dot

अधिक जानकारी के लिए आप Realme की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर सारी फीचर्स को डीटेल में पढ़ सकते हैं, इसकी पहली सेल 22 अप्रैल लगेगी। 

Image - Realme