4 मार्च को 12 बजे Samsung Galaxy F15 5G लॉन्च होने वाला है सैमसंग का यह फोन एक बजट 5g स्मार्टफोन है,

यह फोन करीब दस हजार से पंद्रह हजार के आसपास हो सकती है इसमें आपको सुपर अमोलेड स्क्रीन मिल जाता है, 

साथ ही इसमें आपको 6000mAh की एक बढ़ी बैटरी भी मिल जाती जिसे आप दो दिन बढ़े ही आराम से निकाल सकते हैं, 

तो बैटरी के मामले में कोई दिक्कत वाली बात नहीं होगी, अगर हम प्रोसेसर की बात करें इसमें मेडियाटेक dimensity का 6100+

प्रोसेसर दिया गया है और एक बात इस फोन में चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहेंगे, इसकी सारी डिटेल्स फ्लिपकार्ट पर मौजूद है, 

आप चाहे तो वहाँ पर जाकर चेक कर सकते हैं, samsung galaxy f15 5g उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है 

जो कम दाम में एक अच्छे फोन की तलाश में हैं वो भी अच्छी बैटरी लाइफ, एक अच्छा कैमरा और पावर फूल प्रोसेसर हो इतना ही नहीं 

फोन भी एक ब्रांडेड कंपनी का हो, तो इंतजार कीजिए 4 मार्च को। अधिक जानकारी के इसकी अफिशल वेबसाईट चेक कर सकते हैं। 

Image Credit - Flipkart