Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन मई के आसपास लॉन्च हो सकता है 

यह फोन भारत के बाहर यानि गलोबेल मार्केट में उपलब्ध है, यहाँ पर इसके कुछ स्पेसिफिकैशन दिए गए हैं - 

8.03 inch FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ 128 gb , 256 gb और 512 gb स्टॉरिज के साथ आता है। 4800 mAh बैटरी के साथ

67w की फास्ट चार्जिंग है जिसे सिर्फ 40 मिनट में फूल चार्ज कर पाएंगे और वायरलेस चार्जिंग की भी सपोर्ट है जिसे लगभग 55 मिनट के अंदर चार्ज कर सकेंगे, 

कैमरा की बात करें तो इसमे चार कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें - 50 MP Wide Angle, 12 MP Ultra-Wide Angle Camera, 10 MP Periscope Camera,

10 MP Telephoto Camera के साथ आता है, और 20एमपी का फ्रन्ट कैमरा है। गलोबेल मार्केट में इसकी  कीमत $1,888.00 USD है,

जिसकी भारतीय रुपये में लगभग 1,56,796 के आसपास होती है अब ये देखना है की भारत में इसकी क्या होगी और कब लॉन्च होगा, 

अभी तक इसकी लॉन्च डेट ते नहीं हुआ है, रिपोर्ट के अनुसार मई के महीने में लॉन्च हो सकता है और हाँ ये सारे 

फीचर्स भारत में लॉन्च के बाद बदल सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए अफिशल वेबसाईट चेक कर सकते हैं। 

Image Credit - Xiaomi