boAt Storm Call 3 Premium Smartwatch

boAt Storm Call 3 Smartwatch, price, specifications, features, review

boAt Storm Call 3 Smartwatch Specifications

FeatureSpecification
Display1.83″ (4.64 cm) HD Display With 550 nits brightness, wake gesture
Battery230mAh
UsageUp to 5 days
Charging Time1 hour
Water ResistanceIP67
ConnectivityBluetooth 5.2
NotificationsSmart notifications, quick replies
Do Not Disturb ModeYes
Activity Modes700+
Health TrackingHeart rate monitor, energy score, SpO2 monitor, sleep monitor
Watch FaceCustomizable
Additional FeaturesEmergency SOS, QR code, navigation with Map My India
Operating SystemCrest+ OS
CallingBluetooth Calling
Price₹1,499
AvailabilityFlipkart

Note – Some features and specifications may vary, please check all features on official website before purchasing.

boAt Storm Call 3 Review

आइए boAt Storm Call 3 स्मार्टवॉच की हर फीचर को विस्तार से समझते हैं

boAt Storm Call 3 एक किफायती स्मार्टवॉच है जो कई अमैज़िंग फीचर्स से लैस है. आइए इन फीचर्स को एक-एक करके जानने की कोशिश करते हैं:

1. डिस्प्ले (Display):

  • इसमें 1.83 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आकार 4.64 सेमी है.
  • डिस्प्ले की ब्राइटनेस 550 निट्स है, जिससे आप तेज धूप में भी आसानी से स्क्रीन देख सकते हैं.
  • वॉच में वेक जेस्चर फीचर भी है, यानी हाथ उठाने पर ही स्क्रीन ऑन हो जाएगी.

2. बैटरी (Battery):

  • boAt Storm Call 3 में 230mAh की बैटरी दी गई है.
  • कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये वॉच 5 दिनों तक चल सकती है.
  • चार्ज होने में इसे लगभग 1 घंटा का समय लगता है.

3. वाटर रेसिस्टेंस (Water Resistance):

  • ये वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है. इसका मतलब है कि ये धूल और पसीने से तो बचाव करेगी ही, साथ ही 1 मीटर गहरे पानी में भी 30 मिनट तक टिकी रह सकती है.

4. कनेक्टिविटी (Connectivity):

  • ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.2 वर्जन को सपोर्ट करती है. इसकी मदद से आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

5. नोटिफिकेशन (Notifications):

  • boAt Storm Call 3 स्मार्टवॉच आपको सीधे आपकी कलाई पर फोन कॉल, मैसेज और दूसरी एप्स से आने वाली सभी जरूरी सूचनाएं दिखाएगी.
  • साथ ही, आप सीधे वॉच से कुछ खास नोटिफिकेशन का जवाब भी दे सकते हैं.

6. Do Not Disturb Mode :

  • कभी-कभी जरूरी काम के लिए आपको फोकस करने की जरूरत होती है. ऐसे में आप Do Not Disturb Mode को ऑन कर सकते हैं. इससे कॉल और नोटिफिकेशन आने पर भी घड़ी साइलेंट रहेगी.

7. एक्टिविटी मोड्स (Activity Modes):

  • ये वॉच 700 से ज्यादा एक्टिविटी मोड्स को सपोर्ट करती है. दौड़ना, साइकिल चलाना, तैरना आदि कई तरह की एक्सरसाइज के दौरान ये आपकी कैलोरी बर्न, दूरी और स्पीड जैसी जानकारी ट्रैक कर सकती है.

8. हेल्थ ट्रैकिंग (Health Tracking):

यह स्मार्टवॉच आपकी कई तरह की हेल्थ ट्रैकिंग कर सकती है, जैसे:

  • हार्ट रेट मॉनिटरिंग: यह आपके दिल की धड़कन को लगातार मॉनिटर करता है.
  • एनर्जी स्कोर: यह आपको आपकी एनर्जी लेवल के बारे में बताता है.
  • SpO2 मॉनिटर: यह आपके ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मापता है.
  • स्लीप मॉनिटर: यह आपकी नींद के पैटर्न को ट्रैक करता है.

9. कस्टमाइजेबल वॉच फेस (Customizable Watch Face):

  • आप अपनी पसंद के अनुसार वॉच फेस को बदल सकते हैं. इसके लिए boAt Crest ऐप की मदद लेनी होगी.

10. अतिरिक्त फीचर्स (Additional Features):

  • किसी आपातकालीन स्थिति में आप SOS फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके द्वारा चुने गए कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट भेजा जाएगा.
  • QR कोड स्कैनर की मदद से आप आसानी से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं.
  • Map My India ऐप की मदद से आप वॉच पर नेविगेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

11. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System):

  • ये वॉच boAt की अपनी Crest OS पर चलती है.

12. कॉलिंग (Calling):

  • boAt Storm Call 3 की खास बात ये है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. आप सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता (Price and Availability)

boAt Storm Call 3 की कीमत ₹1,499 है और

Read More ⤵️

FAQs

बैटरी लाइफ कितनी है?

एक बार फुल चार्ज करने पर 5 दिनों तक चलती है, चार्ज होने में 1 घंटा लगता है।

पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां, धूल, पसीना सहन करती है, 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक टिक सकती है।

फोन से कैसे कनेक्ट होगी?

ब्लूटूथ 5.2 से कनेक्ट होती है।

नोटिफिकेशन आते हैं?

हां, फोन से आने वाली सभी जरूरी सूचनाओं की जानकारी देती है, कुछ मैसेजेस का जवाब भी दे सकते हैं। Do Not Disturb Mode भी है।

हेल्थ पर नजर रखती है?

हां, हार्ट रेट, नींद, ऑक्सीजन लेवल और एनर्जी लेवल को मापती है।

कीमत क्या है?

₹1,499

ये पानी में काम करती है क्या?

जवाब: हां, धूल और पसीने से तो बचाव करती है, 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक टिक सकती है, लेकिन नहाते या तैरते समय न पहनें।

Image – boAt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Moto Edge 50 Ultra: दुनिया का पहला लकड़ी फिनिश वाला फोन लॉन्च OPPO F27 Pro+ 5G Price In India, First IP69 Waterproof Phone . CMF Phone ( 1 ) Price, Launch | CMF By Nothing jiophone prima 4g with youtube, jiocinema, jiosaavn, jio pay जानें क्या खास है लावा युवा 5G में: कीमत, फीचर्स, कैमरा सबकुछ
Moto Edge 50 Ultra: दुनिया का पहला लकड़ी फिनिश वाला फोन लॉन्च OPPO F27 Pro+ 5G Price In India, First IP69 Waterproof Phone . CMF Phone ( 1 ) Price, Launch | CMF By Nothing jiophone prima 4g with youtube, jiocinema, jiosaavn, jio pay जानें क्या खास है लावा युवा 5G में: कीमत, फीचर्स, कैमरा सबकुछ
Moto Edge 50 Ultra: दुनिया का पहला लकड़ी फिनिश वाला फोन लॉन्च OPPO F27 Pro+ 5G Price In India, First IP69 Waterproof Phone . CMF Phone ( 1 ) Price, Launch | CMF By Nothing jiophone prima 4g with youtube, jiocinema, jiosaavn, jio pay जानें क्या खास है लावा युवा 5G में: कीमत, फीचर्स, कैमरा सबकुछ